भोपाल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ फतवा जारी किया है। बोर्ड के मध्य प्रदेश अध्यक्ष गाजी सैयद अनस अली ने न सिर्फ हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ सभी कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की मांग भी की। इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए फतवे में कहा गया है कि इस तरह की बर्बरता देश का माहौल खराब करने की कोशिश है, जिसका पूरी ताकत से जवाब दिया जाना चाहिए। अनस अली ने यह भी कहा कि आतंकवाद का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है और इस्लाम के नाम पर खून-खराबा करने वाली ताकतें धर्म की दुश्मन हैं। फतवे में पाकिस्तान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी संगठनों को साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि भारत इन हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जनता से एकजुट होकर इस संकट से लड़ने और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की अपील भी की।
गाजी सैयद अनस अली ने कहा कि हमारा देश हमारी पहचान है और इसकी एकता और अखंडता से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान की आतंकी साजिशों का अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। बोर्ड के मध्य प्रदेश अध्यक्ष गाजी सैयद अनस अली ने देश की जनता से अपील की कि हम सब पहलगाम के शहीदों के साथ हैं और पाकिस्तान का हर तरह से बहिष्कार करें। जहां भी आतंकी नजर आएं, उनका तुरंत सफाया किया जाना चाहिए, ताकि बेगुनाह और निर्दोष लोगों की जान बच सके।