इंदौर। आज के समय में सोशल मीडिया पर तमाम चोरी के ऐसे वीडिया सामने आते रहते हैं, जिसमें बताया जाता है कि चोरी से पहले चोर ने पूजा की या फिर चोरी के बाद चोर ने चढ़ावा चढ़ाया। कुछ इसी तरह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी हुआ है, जहां एक चोर काफी धार्मिक निकला और चोरी के बाद कुंभ नहाने चला गया था।
चोरी के बाद पाप धोने कुंभ चला गया चोर
दरअसल, द्वारकापुरी पुलिस ने सुने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में गंगा में डूबकूी लगाने चला गया था।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकालकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और चोरी की गई 3 लाख 95 हजार रुपये के अभूषण चोरों से बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, सूर्यदेव नगर, आस्था पैलेस और न्यू द्वारकापुरी में चोरी की घटना घटी थी।
पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को ढूंढने में लगी थी। इस दौरान जब पुलिस ने अजय नाम के एक चोर की शिनाख्त कर उसके घर पर दबिश दी तो परिवार वालों ने बताया वो प्रयागराज गया है।
कुंभ से लौटते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोर अजय गुरुवार को वापस इंदौर लौटा और इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजय शुक्ला जो डागर नगर में रहता है, उसने बताया कि वो बाणगंगा के संतोष के साथ चोरी की घटना को अंजाम देता है।
आरोपी अजय ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए आभूषण बेच दिए थे। संतोष नशा करता है। युवतियों से उसकी दोस्ती है और उन पर वो पैसे खर्च करता है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डॉक्टर से घर से लाखों के गहने चोरी, नौकरों से पूछताछ जोरी
तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर के घर से सोने के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस घर के नौकरों से पूछताछ में जुटी है। कुछ नौकर काम छोड़कर जा चुके हैं। अहिल्या माता कॉलोनी निवासी डॉ. विजय शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डॉक्टर शाह ने पुलिस को बताया कि, पिछले साल दो सितंबर को लॉकर में उन्होंने सोने के गहने रखे थे। गुरुवार को लॉकर खोलने पर गहने कम निकले। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और नौकरों से पूछताछ कर रही है।