इंदौर। हजारों स्टूडेंट के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है इंदौर के कलेक्टर चौराहा गंजी कंपाउंड पर धरना प्रदर्शन पर बैठे स्टूडेंट्स की मांगें मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि पुलिस प्रारक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में गड़बड़ी की आशंका है, क्योंकि परीक्षा केंद्रों की जानकारी 28 नवम्बर से ही प्रदर्शित होने लगी थी, जिससे असामाजिक तत्वों को परीक्षा केंद्र से सांठ-माँठ करने का मौका मिल गया है। स्टूडेंट्स की मांगें हैं परीक्षा केंद्र वितरण की जानकारी में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की जाए। इस बड़ी चूक के जिम्मेदार अधिकारीयों पर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए। सभी विद्यार्थिओं के परीक्षा केंद्र पुनः बदलकर प्रदान किये जाएँ। इस ब्लैकलिस्टेड कंपनी (एपटेक) को हटाकर किसी प्रतिष्ठित कंपनी से परीक्षा करवाई जाए।









