भोपाल। प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ राजधानी की सड़कों पर पोस्टर बार अब एक बार फिर से एक महीने में तीसरी बार दिखाई दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हाल ही में पाकिस्तान के प्रेम से जोड़ते हुए कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। पिछले 20 दिनों के अंतराल में यह कमलनाथ के खिलाफ तीसरा पोस्टर है। कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर अभियान के प्रथम चरण में लगभग 15 दिवस पूर्व राजधानी की सड़कों पर करप्शन नाथ के रूप में कांग्रेस की सरकार के दौरान कई तरह के घोटाले का हवाला देते हुए उन्हें वांटेड अपराधी के रूप में दिखाया गया था।
पोस्टर में कांग्रेस का पाक प्रेम शीर्षक लिखा हुआ
इन पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया। इसमें लिखा है कि ’15 माह के घोटाले देखने के लिए मोबाइल से स्कैनर को स्कैन करें’। पोस्टर में लिखा कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए घोटाले किए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह पोस्टर किसने चिपकाए थे। एक अन्य पोस्टर हैवान का लगाया गया था। अब 23 सितंबर की रात भोपाल के कई क्षेत्रों में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस का पाक प्रेम शीर्षक लिखा हुआ है। कुल मिलाकर विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर्स के जरिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।