पुलिस ने भी भेष बदल कर बिहार से दबोच लिया
भोपाल। भोपाल की सूखीसेवनिया पुलिस ने 10 हजार के एक ऐसे इनामी आरोपी को प्रयागराज कुम्भ से गिरफ्तार किया है, जो साधु का छद्म भेष बनाकर घूमते हुए फरारी काट रहा था। आरोपी की करतूतो के कारण नाबालिग किशोरी ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने उसके खिलाफ नाबालिग के साथ छेड़खानी और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। आरोपी पुलिस ने बचने साधु का वेश धारण कर प्रयागराज कुम्भ जा पहुंचा। इनपुट मिलने पर पुलिस टीम भी वहाँ साधु के भेष में उस पर नजर रखती रही। आरोपी को इसकी भनक लगी तो वह अपने घर बिहार चला गया। उसका पीछा करते हुए पहुंची पुलिस वहीं से आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई। पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को थाना सूखीसेवनिया के अपराध में मृतका नाबालिग लड़की की खुदकुशी के मामले की जांच के बाद आरोपी नीतेश कुमार दुबे पिता चन्देश्वर दुबे (25) के खिलाफ पाक्सो एक्ट केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। एक टीम आरोपी के स्थाई पता ग्राम अलीपुर भभुआ सहायक सोनहन कैमूर बिहार पहुंची। वहां से पता चला कि आरोपी नीतेश कुमार दुबे प्रयागराज कुम्भ गया हुआ है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश के लिए कुम्भ पहुंची, तो वहां आरोपी साधु का छद्म भेष धारण कर रह घूम रहा था। आरोपी वहां भी भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी को पकडने पुलिस टीम भी साधु का वेश धारण कर निगरानी में लगी रही। इस दौरान पता चला कि आरोपी कुम्भ क्षेत्र छोड़कर घर चला गया। पुलिस टीम पीछा करते हुए घर तक पहुंची और रात के समय मौका पाकर दबिश देते हुए नीतेश कुमार दुबे को उसके घर अलीपुर कैमूर बिहार से हिरासत में लेकर थाना सूखीसेवनिया ले आई। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर कर लिया। पुलिस ने आरोपी नीतेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।