Indore News: इंदौर में शुक्रवार को एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जहां खेलते समय पानी की टंकी में गिरने से एक मासूम बच्चे की जान चली गई. मृतक का नाम ‘लॉकडाउन’ था, जो अहिरखेड़ी निवासी दुर्गेश का पांच वर्षीय पुत्र था. उसका जन्म साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के समय हुआ था, इसी वजह से परिवार ने उसका नाम लॉकडाउन रखा था.
पानी की टंकी में गिरा मासूम
घटना कुंदन नगर के एक खाली पड़े प्लॉट की है, जहां पानी की टंकी बनाई गई थी और उस पर ढक्कन नहीं लगा था. बताया गया कि बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था और खेलते-खेलते किसी तरह उस प्लॉट तक पहुंच गया. टंकी लगभग 7 फीट गहरी थी और करीब 4 फीट तक पानी भरा हुआ था. अचानक वह उसमें गिर पड़ा. काफी देर तक तलाश करने के बाद परिजनों को बच्चा पानी की टंकी में मिला. तुरंत उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उपनिरीक्षक बन सिंह जमरा के अनुसार, अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि प्लॉट का मालिक कौन है और टंकी बिना ढक्कन के खुली क्यों छोड़ी गई थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सदमे में है और क्षेत्र में गम का माहौल छा गया है.









