मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. आग लगने के कारण ड्राइवर उसमें फंस गए. दोनों ही मालगाड़ियों के पांच लोको पायलट घायल हुए हैं जबकि एक की मौत हो गई है. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए हैं।
टक्कर लगने के कारण दोनो मालगाड़ियों के डिब्बे पलट गए और इंजन में आग लग गई. यह घटना सुबह तकरीबन 7.15 बजे की है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। घटना की जांच की जाएगी। अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।