- थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा गुमठी से चोरी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
- लोन की किस्त भरने के लिये कि थी गुमठी पर चोरी
- पूर्व में दो दुकानो में भी कर चूके थे चोरी
भोपाल: ग्वालियर पान की गुमठी व हेमंत सांची पार्लर गुमठी, सेंकेंड स्टाप, तुलसी नगर भोपाल मे सिगरेट व नगदी चोरी की रिपोर्ट फरियादी देवेन्द्र राजपूत पिता भगवत सिंह राजपूत उम्र 36 साल नि0 म.न. एस 698/4 नेहरू नगर थाना कमलानगर भोपाल ने किया जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 138/25 धारा 334(1) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सम्पति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय भोपाल शहर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 1 के आदेशानुसार श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय संभाग टीटी नगर भोपाल के निर्देशित किया गया है।
कैसे पकडाये आरोपी- वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी टीटी नगर सुधीर अरजरिया द्वारा टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास से करीब 50 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेजो को खंगाला गया घटना कारित करते हुये दो संदिग्ध दिखाई दिये जिनकी तलाश हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया व पूर्व मे इस तरीके की घटना करने वाले आरोपियो से पूछताछ की गई। उक्त तारतम्य मे मुखबिरो द्वारा बताया गया कि उक्त हुलिये के दो व्यक्ति क्षेत्र में घूम रहे है की सूचना पर तत्काल ही हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उनको पकड़ा जिन्होने पहले तो पूछताछ पर घटना मे शामिल होने से इंकार किया किन्तु जब थाना लाकर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तो घटना मे शामिल होना स्वीकार करते हुये बताया घटना दिनांक को सेकेण्ड स्टाफ की उक्त गुमठी से चोरी करना बताया तथा करीबन एक वर्ष पूर्व भी जवाहरचौक स्थित सिगरेट गुटखा की दो दुकानो से चोरी करने की बात स्वीकार किये। आरोपी मनस्वी के पास वन प्लस कंपनी कुल कीमती 39000 रूपये व आरोपी आनंद के पास रियलमी कंपनी कुल कीमती 23000 रूपये का मो. फोन मिले जो कि आरोपियो ने किश्तो पर खरीदे थे तथा पिछले करीब तीन महीनो से दोनो आरोपियो द्वारा उक्त मोबाईल की किश्तो जमा नही की गई थी यदि इस माह की किश्त जमा नही होती तो दुकानदार इनके मोबाईल वापस ले लेता इसी कारण आरोपियो ने योजना बना कर ऐसा सामान चोरी करने का षड़यंत्र किया जिसको तत्काल बजार में बेचने से नगद राशि मिल जाते ताकि वह अपने मोबाइल फोन की किस्ते चूका सके । किन्तु आरोपियो के द्वारा चोरी किये गये समान बेचने के पूर्व ही थाना टीटी नगर भोपाल की पुलिस के द्वारा आरोपियो को मय माल के गिरफ्तार कर लिया गया । पकडे गये आरोपियो में से एक मनस्वी गव्हाडे की माँ उसके पिता के हत्या के आरोपी में जैल में निरूद्ध है ।
बरामद कुल कीमती मालः- 50,000/- रूपये
नाम आरोपीगणः- 01-मनस्वी गव्हाडे उर्फ अक्की उर्फ चाकलेट पिता दिनेश गव्हाडे उम्र 20 साल निवासी झुग्गी नं.3 म.नं.81/1 के बगल मे अंजली काम्पलेक्स के सामने तुलसी नगर भोपाल
02- आनंद मीणा उर्फ गोलू उर्फ धतूरा पिता रामबाबू मीणा उम्र 21 साल निवासी म.नं. 176 गुर्जर भवन के सामने तुलसी नगर भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना जप्त मश्रूका
01 138/25 334(1) बीएनएस टीटी नगर भोपाल कुल 50000 रूपये
02 27/24 457,380 भादवि टीटी नगर भोपाल
03 44/24 457,380 भादवि टीटी नगर भोपाल
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अरजरिया, सउनि चन्द्रभान सिंह गुर्जर, सउनि दौलत सिंह मीणा, सउनि मनोज सिंह, प्रआर नारायण मीणा, प्रआर जगदीश बेले, प्रआर मनोज जोठे, आर अविनाश भारती, आर रितेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।