केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पौधारोपण करते हुए 4 वर्ष का समय बीत गया. उन्होंने साल 2021 में पौधारोपण की शुरुआत की थी. वे रोज एक पौधा लगाते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री अक्सर सोशल मीडिया पर पौधारोपण की तस्वीर भी वायरल करते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 19 फरवरी 2021 को उन्होंने संकल्प लिया था कि रोज एक पौधा जरूर लगाएंगे. आज भी उनका अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि 4 सालों से लगातार में इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. यह अभियान महा अभियान बनता जा रहा है. जहां भी वह कार्यक्रम के दौरान पहुंचते हैं वहां लोग पौधारोपण की तैयारी पहले ही कर रखते हैं. इस प्रकार प्रतिदिन एक से ज्यादा पौधा लगाने का क्रम जारी है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने जीवन को सार्थक बनाते हुए जब भी मौका मिले पौधारोपण जरूर करें ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और शुद्ध वातावरण मिल सके.
जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ पर जरूर लगाए पेड़
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा कि यदि रोज पेड़ लगाना संभव नहीं हो तो अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर जरूर एक पेड़ लगाए, ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से मिट्टी का कटाव रुकता है, वहीं पानी का संरक्षण भी होता है. इसके अलावा पेड़ लगाने की और भी कई फायदे है.
एक पेड़ मां के नाम अभियान
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भी एक पेड़ मां के नाम अभियान चला कर इस महा अभियान को पवित्रता से जोड़ दिया है. लोगों द्वारा अपने पूर्वजों की याद में भी पौधे लगाए जा रहे हैं.