सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले (Sidhi) में रामपुर नैकिन क्षेत्र में सरपंच के चुनाव के बाद विजय जुलूस रणयुद्ध में बदल गया। दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी और लात-घूंसे चले हैं। घटना में करीब 13 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया ले जाया गया। यहां से कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विजय जुलूस पूरे गांव में निकाला
बताया जा रहा है कि सीधी जिले के बोकारो गांव में सरपंच चुनाव की काउंटिंग के बाद जमकर बवाल मच गया। जीती हुई प्रत्याशी सीता सिंह अपने समर्थकों के साथ पूरे गांव में विजय जुलूस निकाल रही थीं। इस दौरान विरोधी पक्ष ने हमला कर दिया। विरोधी पक्ष ने लाठी-डंडे से हमले के साथ-साथ पथराव किया। इतने में भी जी नहीं भरा तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकरो सरपंच सुषमा सिंह की मौत हो जाने के बाद उपचुनाव बीते 13 जून को संपन्न हुआ था, जिसका परिणाम शनिवार 17 जून को आया है, जिसमें सीता सिंह सरपंच का चुनाव बोकारो से जीत चुकी हैं। चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस पूरे गांव में निकाला गया। इस पर पूरे गांव में जुलूस तो निकाल लिया गया, पर जब वह पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव के घर के पास पहुंचा तो करीब 20 की संख्या में उनके लोगों ने लाठी, डंडे, पत्थर और टांगी से हमला कर दिया है। जिसकी वजह से 13 लोग घायल हो गए हैं तो कई लोगों को मामूली चोट आई है। पूरे गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सरपंच चुनाव की गणना हो जाने के बाद गांव की नवनिर्वाचित सरपंच सीता सिंह के बारे में जानकारी मिलते ही विरोधी मौके पर पहुंचे और बवाल करने लगे। इसके बाद जब सीता सिंह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल रही थी तो उन पर हमला हो गया। अब इस पूरे खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों में आपस में मारपीट जैसी घटना सामने आई है। इस मारपीट में 13 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल उनका इलाज कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।