रेत निकालने के दौरान नदी में उमड़ा पानी, दोनों युवकों की जान पर बनी आफत, ट्रैक्टर समेत फंस गए बीच धारा में

0
10

आगर मालवा: जिले के बड़ौद तहसील के अंतिम छोर के ग्राम सुहागढ़ी के समीप लगी चाचनी (राजस्थान) की नदी में दो लोग फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए। मामले की जानकारी लगने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

रेत निकालने नदी में गए थे दोनों
जानकारी अनुसार श्रीपाल सिंह और कालु सिंह नदी से रेत निकाल रहे थे। तभी नदी में पानी का जल स्तर बढ़ गया। जिस पर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नदी में फंस गए। सूचना आगर मालवा जिले के बड़ौद थाना पुलिस को लगी तो मौके पर थाना प्रभारी केके तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्हें बाहर निकालने के प्रयास शुरू कियए।

टापू पर लिया शरण
दरअसल, नदी के बीच एक टापू है, जहां पर दोनों सुरक्षित हैं। होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम भी जिला मुख्यालय आगर मालवा से मौके के लिए रवाना हुई है। थाना प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि दोनों ग्रामीण सुरक्षित है और नदी में पानी का स्तर भी कम हो रहा है। रेस्क्यू टीम के आते ही दोनों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

घटनास्थल पर तहसीलदार भंवरसिंह चौहान भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि नदी में पेड़ के पास दो युवक फंसे हुए है। पास में ट्रैक्टर भी खड़ा हुआ है।
अधिकारियों ने आमजन से वर्षाकाल में जल स्त्रोतों में सावधानी पूर्वक जाने की अपील की है। कहा है कि कई बार अन्य क्षेत्रों में वर्षा होने से अचानक जल स्त्रोतों में पानी का स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है। इसे देखते हुए वर्षाकाल में विशेष सावधानी रखें। इधर, रात नौ बजे तक युवकों को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी था। अधिकारियों का कहना है कि युवकों को कुछ ही समय में नदी से बाहर निकाल लिया जाएगा। वर्षकाल को देखते हुए होमगार्ड विभाग की टीम को अलर्ट पर भी रखा गया है।