मछली को क्यों पसंद है खटाई….ड्रग्स कांड के बाद हथियार तस्करी में आया नान खटाई का नाम

0
15

भोपाल। राजधानी भोपाल में ड्रग्स कनेक्शन सामने निकलने के बाद तमाम आरोपों में मछली परिवार घिर चुका है। ताजा मामला निकाल कर सामने आया है जिसमें मछली परिवार का करीबी गौरव चौहान उर्फ नान खटाई का नाम हथियार तस्करी में सामने आया है। दरअसल यासीन मछली जब गिरफ्तार हुआ था उसने कई सनसनी खेज खुलासे किए थे यासीन के खुलासे के बाद ही हथियार तस्करी का मामला भी खुल गया था। यासीन की निशानदेही पर पड़काया भूरी हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था।भूरी की निशानदेही पर दो अन्य भी गिरफ्तार हुए। ड्रग्स कांड के बाद भोपाल पुलिस सिर्फ हथियार तस्करों की कुंडली निकालने में लगी हुई है।

भोपाल पुलिस गौरव चौहान उर्फ नान खटाई की तलाश में जोरो से जुटी है।लेकिन अब तक वह फरार चल रहा है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने कई तस्करों की कुंडली बना रखी है। लेकिन उसमें सबसे बड़ा नाम नान खटाई का है।पुलिस सूत्र बता रहे है कि यासीन ने पुलिस को बताया था कि उसने नान खटाई को 2 पिस्टल दी थी।हालांकि नान खटाई को जानने वाले लोग बताते है कि वह 24 घंटे हथियार लेकर चलता है।नानखटाई पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते वह छूट जाता था अब भोपाल पुलिस ने खटाई का पुख्ता इंतजाम कर दिया है।पुलिस के पास नान खटाई के तस्करी में शामिल होने के पुख्ता सबूत है।

अब आपको बताते है कि नान खटाई मछली परिवार का कितना है करीबी – ड्रग्स माफिया यासीन मछली ओर जिहादी सारिक नान खटाई के सबसे खास है।नान खटाई के पास सारिक के पूरे काले कारनामे है। सारिक और यासीन को भोपाल में जो भी गुंडागर्दी करनी होती थी वह नान खटाई से करवाया करता था। नान खटाई अपना रुतबा दिखने के लिए भोपाल के क्लबों में भी जाया करता था।बीते कुछ महीनों पहले नान खटाई ने एक क्लब में जमाकर हंगामा किया इतना ही नहीं नान खटाई ने लड़कों को बुलाया और एक क्लब के मालिक को बंदूक की नोक पर चमका दिया।

ये मामला बहुत सुर्खियों में आया लेकिन क्लब मालिक ने खुद ही इस मामले को खत्म कर दिया।खटाई ड्रग्स,और लड़कियों का काफी शौकीन है आए दिन वह नई नई लड़कियों के साथ दिखाई देता था। बताया तो यह भी जाता है कि वह सेक्स रैकेट भी चलता है।लड़कियों को यासीन के इशारे पर ड्रग्स कराना खटाई का काम था।खटाई अपना रुतबा दिखाने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हथियारों के साथ फोटो डाला करता था।हथियार दिखाकर लोगों को मारना पीटना उसका आए दिन का काम है। लेकिन जैसे ही ड्रग्स कांड का खुलासा हुआ खटाई ने सभी सोशल प्लेटफॉर्म से अपने फोटो डिलीट कर दिए।