भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम को लेकर हमारे कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब चुनाव आयोग नहीं दे रहा है। हम उनके उत्तर चाहते हैं। उन्होंने पीएम मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए कहा, “भारतीय संविधान के आधार पर ही ये देश चलेगा। जो लोग संविंधान की शपथ लेकर आज पद पर बैठे हैं… प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो पहले उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
वहीं, बुधवार (16 अगस्त) को मीडिया ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बजरंग दल को बैन करेंगे? इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “बजरंग दल को बैन नहीं करेंगे, लेकिन बंजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन उसमें जो गुंडा तत्व है, जो दंगा-फसाद करवाता है ऐसे किभी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा।”
भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की?
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्रीजी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की शपथ ली है? दरअसल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कर्नाटक के हुबली में ‘हिन्दू राष्ट्र’ और ‘हिन्दुत्व’ को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ये ‘सॉफ्ट’ या ‘हार्ड’ हिन्दुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व शब्द के रचयिता सावरकर हैं और उन्होंने ही कहा है कि हिंदुत्व का हिंदू या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है। संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ‘हिन्दू राष्ट्र’ की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए।