Saturday, April 19, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशजुनून, जोश और जश्न के संग- सेज यूनिवर्सिटी में 'स्वर्णिम-सीजन 2' का...

जुनून, जोश और जश्न के संग- सेज यूनिवर्सिटी में ‘स्वर्णिम-सीजन 2’ का अविस्मरणीय आगाज़।

भोपाल। हर आँख में उत्सुकता, चेहरे पर विश्वास की झलक, जीतने की चाह व जीवन में बेहतर करने की ललक हर प्रतिभागी स्टूडेंट की बॉडी लैंग्वेज में देखने को मिल रही थी , मौका था देश में तेज़ी से उभरती सेज यूनिवर्सिटी के नेशनल फेस्ट सेज स्वर्णिम -सीजन २ का। 14 से अधिक रोचक प्रतियोगिताओं में देश के कई राज्यों से आये स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय इस नेशनल फेस्ट का शुभांरभ सेज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर करण खुराना , पदमश्री डॉ विजय दत्त श्रीधर , पदमश्री सुल्तान सिंह करनाल, श्री पंकज दुबे , जॉइंट डायरेक्टर एमएसएमई , डॉ आभा ऋषि , एग्जीक्यूटिव हेड , मध्य प्रदेश स्टार्टअप मिशन , सेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ आशीष दत्ता व आमंत्रित गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

स्वर्णिम का पहला दिन देश के प्रसिद्ध सेलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर रॉकी स्टार के फैशन शो के नाम रहा है। मॉडल्स ने लेटेस्ट स्टाइल, वेस्टर्न – इंडियन ऑउटफिट में बेहतरीन कलेक्शंस प्रेजेंट किया। रॉकी एस के रैंप पर आते ही सेज यूनिवर्सिटी का रॉयल सेज हॉल का ऑडिटोरियम ताली की गड़गड़हाट से गूंज उठा। फैशन शो ने सभी का मन मोह लिया। रोशिनी व ग्लैमर की चकाचौंध से भरे इस फैशन शो में रैंप पर प्रतिभागियों ने फैशन का जलवा बिखेरा। शो ने अंत में रॉकी स्टार व फैशन डिज़ाइनर देव ऋषि ने स्टूडेंट्स को फैशन इंडस्ट्री से जुडी कई बारीकियों पर टिप्स दिए। सेज ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहाँ कि सेज यूनिवर्सिटी भोपाल देश में तेज़ी से उभरती प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अपना स्थान रखती है। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन के साथ स्टूडेंट्स के ओवरआल डेवलपमेंट , उनके टैलेंट को उचित प्लेटफार्म देने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है।  सेज यूनिवर्सिटी का सेज स्वर्णिम ऐसा ही एक मंच है। जहाँ देश भर के स्टूडेंट्स "स्वर्णिम" में भाग ले अपनी प्रतिभा का मंचन करते है , उनके सपनो को सही दिशा और उड़न देने का मंच है। पिछले वर्ष, स्वर्णिम में पूरे भारत से 7000+ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। देश के अलग-अलग राज्यों से आए 25+ कॉलेजों के टैलेंटेड युवाओं ने अपनी कला, ज्ञान और क्रिएटिव आइडियाज से सभी को हैरान कर दिया। 

इस वर्ष स्वर्णिम 2025 में फैशन शो के अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में शार्क टैंक , युथ पार्लियामेंट , किसान मेला , बैटलग्राउंड फुर्री, फोटग्राफी , फार्माथांन  कम्पीटीशन का आयोजन हो रहा है। जिसमे देश भर से आये स्टूडेंटस ने अपनी प्रतिभा दिखा रहे है।  काव्यांजलि में प्रसिद्ध कवि अमन अक्षर , वरुण आनंद व प्रतीक सिंह चौहान ने अपनी कविताओं से सबका का मन मोह लिया। शार्क टैंक में मध्य प्रदेश व दूसरे राज्यों से आये स्टूडेंट्स ने अपनी आइडियाज को बाखूबी प्रेजेंट किया। सेज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर कारन खुराना ने प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया। यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने सेज स्वर्णिम के सफल शुभारंभ पर टीम को बधाई दी , उन्होंने मीडिया को बताया ऐसे आयोजन स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने में सहयोग सिद्ध होते है। सेज स्वर्णिम में 10 लाख तक की पुरुस्कार राशि दी जाएगी। स्वर्णिम में पधारे स्टूडेंट्स , स्पांसर व अतिथिगण ने आयोजन की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group