बस स्टैंड पर महिला से रेप, कंडक्टर ने बंधक बनाकर की हैवानियत

0
9

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड (Gwalior Roadways Bus Stand) पर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला को खाली बस में बंधक बनाकर बस कंडक्टर ने रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 9:30 बजे की है। पीड़िता भिंड जिले की रहने वाली है, जो अपने पति से चल रहे भरण-पोषण केस के सिलसिले में शिवपुरी गई थी। पति के कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से वह वहां जानकारी लेने गई थी।

शिवपुरी जाते वक्त महिला की बस में कंडक्टर विष्णु ओझा से जान-पहचान हो गई थी। विष्णु ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और कहा कि वापसी में वह उसे ग्वालियर तक छोड़ देगा। शाम को उसने महिला को फोन कर शिवपुरी बुलाया और अपनी बस में बैठा लिया। रात 9 बजे के करीब बस ग्वालियर पहुंची, यात्री उतर गए और विष्णु ने महिला से कहा कि वह बस में बैठी रहे, वह कुछ देर में लौटकर उसे भिंड छोड़ देगा।

करीब आधे घंटे बाद विष्णु लौटा और बस के दरवाजे अंदर से लॉक कर दिए। महिला के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद वह महिला को बस में अकेला छोड़कर फरार होने की कोशिश में था। डरी-सहमी महिला ने डायल 112 एफआरवी को सूचना दी। टीम ने महिला को पड़ाव थाने पहुंचाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर दबिश दी और आरोपी विष्णु ओझा को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।