जबलपुर, महान गणितज्ञ एवं खगोल शास्त्री आर्यभट्ट जी के जन्मदिन के अवसर पर आज शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महाकौशल प्रांत द्वारा शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय सिविल लाइन जबलपुर के गणित विभाग के संयोजन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ निलेश पांडे प्राचार्य हितकारिणी महिला महाविद्यालय उपस्थित रहे उन्होंने अंक गणित के अनुप्रयोगों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति अभिरुचि व्याख्यान के माध्यम से कोशिश की उन्होंने बताया कि वैदिक गणित कितना विस्तृत है और उसी का उपयोग करके आज के समय में सॉफ्टवेयर एवं ऐप निर्माण हो रहे हैं सभी गणित का जन्मदाता वैदिक गणित ही है जिसे हम लोग भूलते जा रहे हैं उन्होंने वैदिक गणित के कई अनुप्रयोगों से लोगों को हतप्रभ कर दिया शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के महाकौशल प्रांत के संयोजक डॉ राजेंद्र जी ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के समस्त विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं छात्र छात्राओं को न्यास के उद्देश्यों को विस्तार से समझाया गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पांडे जी ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं विषय विशेषज्ञों का महाविद्यालय में स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रोफ़ेसर आरपीएस चंदेल सहित विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे एवं पीजी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
आर्यभट्ट जी का जन्मदिन पर कार्यशाला का आयोजन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: