जबलपुर से मुंबई भेजे जा रहे 50 लाख रुपये के साथ युवक नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया

0
283

नरसिंहपुर ।  जबलपुर के एक युवक से नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किए हैं, जिन्हें लेकर वह मुंबई जाने प्लेटफार्म क्रमांक दो के पास किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात को मिली सूचना पर स्टेशनगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की। जिसमे जबलपुर घमापुर निवासी मनोज चौधरी करीब 41 वर्ष से 500- 500 के नोटों के पांच बंडल बरामद किए गए है। यह राशि 50 लाख है। पूछताछ में मनोज द्वारा बताया जा रहा है कि यह रकम वह जबलपुर निवासी किसी पंजू उर्फ कमलेश शाह के कहने पर मुंबई ले जा रहा था। मुंबई में यह रकम किसे दी जाना थी इसका अब तक खुलासा नही हो सका है। मामले की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी गई है और रकम सीज कर दी गई है। पुलिस से स्टेशनगंज पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।