राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वीरवार को खालिस्तान टास्क फोर्स के सदस्यों मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा और मनदीप सिंह के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया। इन्हें हाल ही में फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया था।एनआइए ने अपनी दूसरी पूरक चार्जशीट में ‘सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी’ अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के सहयोगियों के रूप में पहचाने गए दोनों को नामित किया है। डल्ला ने पीटा और मनदीप सिंह को अपने गैंग में भर्ती किया था, जो उसके निर्देश पर फिलीपींस से काम कर रहे थे।दोनों डल्ला के आतंक और अपराध सिंडिकेट में युवाओं को भर्ती करने में सक्रिय रूप से शामिल थे। वे भारत में बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन केटीएफ के लिए धन जुटा रहे थे।
पंजाब : आतंकी अर्श डल्ला के दो सहयोगियों के खिलाफ NIA ने फाइल की चार्जशीट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: