अब नहीं लगेगी लंबी कतार, खाटूश्यामजी के भक्तों को मिलेगा डिजिटल दर्शन लाभ

0
22

सीकर/खाटूश्यामजी: श्याम बाबा के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आगामी दिनों में भीड़ में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। आगामी दिनों में बाबा के दरबार में दर्शन करने के लिए समय का स्लॉट बुक किया जा सकेगा। मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन की ओर से इस तरह की तैयारियां की जा रही है ताकि दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश का कहना है कि एक एप डेवलप करने की तैयारी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

एप के जरिए मिलेगी कई सुविधाएं
रेंज आईजी राहुल प्रकाश का कहना है स्थानीय प्रशासन, मंदिर कमेटी और व्यापारियों के सहयोग से और स्थानीय पुलिस की मदद से खाटू सुविधा एप बनाया जा रहा है। इस एप में तमाम तरह के फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। मंदिर में दर्शन करने का समय, श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर तक पहुंचने का रूट मैप, पार्किंग स्थल, मंदिर के आसपास स्थित होटलों और उनमें उपलब्ध रूम से जुड़ी तमाम जानकारियां इस एप में जोड़ी जा रही है। आगामी दिनों में इस एप को लान्च किया जाएगा। एप में श्रद्धालुओं से सुझाव लेने और शिकायत दर्ज कराने के विकल्प भी दिए जा रहे हैं ताकि फीडबैक प्राप्त किया जा सके।

पढ़ें क्या-क्या फायदा होगा एप से
इस एप के जरिए पुलिस और प्रशासन भी मंदिर की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस की ओर से समाधान के प्रयास समय पर किए जा सकेंगे।

मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा। किस मार्ग में वाहनों का कितना दबाव है। यह भी देखा जा सकेगा। जहां जाम लगने की स्थिति नजर आएगी, उन मार्गों पर पहले से ही डायवर्जन कर दिया जाएगा।

श्रद्धालु भी इस एप के जरिए मंदिर कमेटी और वहां की व्यवस्थाओं को देख सकेंगे। श्रद्धालु खुद अपने स्तर पर एप के जरिए सुविधाओं के बारे में पता करके उनका लाभ ले सकेंगे।

सबसे अहम बात यह भी है कि इस एप के होम पेज पर दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा के साथ दर्शन के लिए समय एडवांस में बुक किया जा सके। जो समय तय किया जा सकेगा। उसी समय पर श्रद्धालु के वाहनों को आगे प्रवेश दिया जा सकेगा।

एडवांस दर्शन का दिन और समय बुक करने का विकल्प भी एप में दिया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं को ई-पास जारी किए जाएंगे। ऐसे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था की जा सकेगी।