Friday, October 18, 2024
Homeराज्‍यबिहार-झारखण्‍डझारखंड की 43 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, प्रत्याशियों को इन...

झारखंड की 43 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, प्रत्याशियों को इन नियमों का करना होगा पालन

झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 अक्टूबर को नाम वापस लिया जा सकेगा। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

झारखंड की इन सीटों पर आज जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

शुक्रवार को जिन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, उनमें छह एससी तथा 19 एसटी सीटें सम्मिलित हैं। सीटों की बात करें तो कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी) , जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा तथा भवनाथपुर में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन शुरू होगा।

हालांकि, अभी तक एडीए या आइएनडीआइए की तरफ से सीट शेयरिंग एवं प्रत्याशियों की घोषणा विधिवत रूप से नहीं की जा सकी है। अभी दलों के बीच बैठकों का ही दौर चल रहा है। एक-दो दिनों में सभी दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।

नामांकन में इन बातों का रखना होगा ध्यान

11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा नामांकन, परंतु अवकाश के दिन नहीं होगा
नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी
उम्मीदवार के साथ सिर्फ चार लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे
किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के लिए 10 प्रस्तावकों का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा
सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार व एससी-एसटी को पांच हजार जमानत राशि जमा करनी होगी।
शपथपत्र के रूप में हर उम्मीदवार को फार्म-26 को स्पष्ट रूप से पूरा भरना होगा।
सभी प्रत्याशियों को चुनाव खर्च के ब्योरा के लिए अलग से बैंक अकाउंट खुलवाना होगा।

आनलाइन व आफलाइन दोनों मोड में दाखिल होंगे पर्चे

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार आफलाइन के अलावा आनलाइन मोड में भी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन फार्म भी सुविधा पोर्टल पर आनलाइन उपलब्ध होगा। इस पोर्टल पर एक एकाउंट बनाकर उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकते हैं। साथ ही जमानत राशि जमा कर सकते हैं। एक बार भरने के बाद इसका प्रिंटआउट लेकर उससे नोटरीकृत कर नामांकन के साथ रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को पैन नंबर आवंटित किया गया है, उनके लिए ‘पैन’ नंबर देना होगा। उम्मीदवारों को पति/पत्नी और आश्रितों के लिए पिछले 5 वर्षों में दाखिल आयकर रिटर्न में घोषित कुल आय का विवरण, किसी संस्था/ट्रस्ट में लाभकारी हित सहित विदेश में रखी गई संपत्तियों का विवरण देना होगा।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group