जयपुर । केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना में पर्यटक और भी रोमांचित होने वाले हैं. पर्यटक अब ई-बाइक पर सवार होकर बिना थके, बिना किसी झंझट के पूरे उद्यान की सैर कर सकेंगे अगले पखवाड़े में घना में 50 ई-बाइक्स की सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे पर्यटक कम समय में ज्यादा घूम सकेंगे और प्रकृति का भरपूर आनंद ले पाएंगे. उद्यान प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. आधुनिक ई-बाइक स्टेशन भी तैयार हो चुका है।
उद्यान निदेशक मानस सिंह ने बताया कि यह सुविधा मौजूदा पैडल साइकिलों की तर्ज पर शुरू की जा रही है, लेकिन इसमें मेहनत कम और अनुभव ज्यादा रोमांचक होगा पैडल साइकिल की तुलना में ई-बाइक से पर्यटक ज्यादा क्षेत्र कवर कर पाएंगे और थकान भी महसूस नहीं होगी ई-रिक्शा की सुविधा पहले से उपलब्ध है, लेकिन ये मुख्य मार्गों तक ही सीमित रहती है वहीं, ई-बाइक के जरिए पर्यटक छोटे रास्तों और संकरे ट्रेल्स का भी आनंद ले सकेंगे. फिलहाल उद्यान में 123 ई-रिक्शा हैं, जिनमें चार लोगों के बैठने की क्षमता होती है. इसके अलावा पैडल साइकिलें भी मौजूद हैं, लेकिन पीक सीजन में इनकी संख्या कम पड़ जाती हैं. कई बार पर्यटकों को पैदल घूमना पड़ता है या वे बिना घूमे लौट जाते हैं. ऐसे में ई-बाइक सुविधा से इस समस्या का समाधान हो जाएगा. ई-बाइक का किराया जिला प्रशासन और बीडीए (भरतपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से तय किया जाएगा।
अब टूरिस्ट ई-बाइक से कर सकेंगे घना की सैर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: