आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है. इस मौके पर देश भर में सड़क सुरक्षा पर जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से सुरक्षा नियमों को लेकर एक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने पटना स्थित पुराना सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है. हर किसी को अपनी और दूसरों की भी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए.
सड़कों पर अनुशासित हो कर गाड़ी चलाएं
अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने इस मौके पर सभी से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का ध्यान रखने और सड़क संकेतों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यक्तिगत अनुशासन और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं.
खुद के साथ परिवार एवं समाज की करें चिंता
अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से यह भी कहा कि वे स्वयं सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार एवं समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.