गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवंदन एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
12

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया संतों, धर्म गुरुओं एवं महन्तों का सम्मान

धर्म गुरुओं एवं महन्तों ने जताया मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार

जयपुर, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर जिले के 45 धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतां का सम्मान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण किया गया। गुरु वंदन एवं एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना सन्देश, 2100 रूपये की भेंट, शॉल, श्रीफल, पुष्प माला एवं मिष्ठान भेंट कर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतां का सम्मान किया गया।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महन्त श्री रामदास/रामसेवक दास जी महराज, मंदिर श्री पापड वाले हनुमान जी, विद्याधर नगर, महाराज श्री हरिशंकर वेदान्ती, सियाराम दास जी की बगीची, ढहर का बालाजी, अम्बाबाडी जयपुर तथा महाराज श्री कौशल्या दास जी. कौशल्या दास जी की बगीची, बनीपार्क, जयपुर का सम्मान किया गया। वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड मंत्री, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग ने महंत सोमानीजी, झारखण्ड महादेव मंदिर का सम्मान किया।

WhatsApp Image 2025 07 11 at 19 10 20 1

महन्त श्री रामरिछपाल दास, त्रिवेणी धाम, शाहपुरा, जयपुर का श्री झाबर सिंह खर्रा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग द्वारा, महंत श्री गोवर्धन दास जी. श्री दादू पालका, भैराणाधाम, भैराणा, दूदू, जयपुर का श्री मदन दिलवार मंत्री, विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन), पंचायती राज विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा, महन्त श्री कैलाश चन्द शर्मा, मंदिर श्री गणेश जी महाराज, मोती डूंगरी जयपुर व स्वामी श्री रामरतनदेवाचार्य जी महाराज, मंदिर श्री नृसिंह जी, श्री नारायण धाम आश्रम, गोपालबाडी, रेल्वे स्टेशन के पास, जयपुर तथा महाराज श्री अवदेशानन्द जी, सिदेश्वर हनुमान मंदिर, नन्दपुरी, बाईस गोदाम, जयपुर का श्री गोपाल शर्मा विधायक सिविल लाईन्स द्वारा, महन्त श्री जगमोहनदास जी, मंदिर श्री हनुमान आश्रम, रोडा नदी, जमवारामगढ़, जयपुर व महन्त श्री बलरामदास जी महाराज, मंदिर श्री बालाजी थली, जमवारामगढ़, जयपुर का श्री महेन्द्र पाल मीणा विधायक, जमवारामगढ़, जयपुर द्वारा शुभकामना संन्देश, 2100 रूपये की भेंट, शॉल, श्रीफल, पुष्पमाला व मिष्ठान भेंट कर गुरूवंदन एवं गुरू सम्मान कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2025 07 11 at 19 10 21 1

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित होने पर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं साधु-संतों ने खुशी का इजहार किया है साथ उन्होंने राजस्थान सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया है।