ग्राम बरीडीह में उपद्रव मचाने के आरोप में एक गिरफ्तार

0
15

कोरबा । रार्थिया की शिकायत पर थाना उरगा में कथित आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक (1) 356/2025 धारा 296, 253(3) 115(2) 118 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान कथित आरोपी के विरूद्ध अपराध कारित करना पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कथित आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, सउनि ईश्वर एक्का, प्रधान आरक्षक 387 रामू कुर्मी, प्रधान आरक्षक 407 बसंत कुमार भैना, आरक्षक 52 निलेश तिवारी, आरक्षक 64 झंगल मंझवार, आरक्षक 146 दौलत कैवर्त, आरक्षक 835 नरेश कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।