महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बीड में दबंगो ने, एक होटल के वेटर को बिल मांगने पर 1 किलोमीटर तक घसीटा। वेटर खाने के बाद स्कैनर लेकर कार के पास आया और बिल मांगा, लेकिन बावजूद बिल देने के बजाय कार सवारो ने उसे पकड़ लिया और कई किलोमीटर तक घसीटते रहे.
वेटर को कई किलोमीटर घसीटा
कार सवारो ने वेटर को पहले कई किलोमीटर घसीटा और बाद घसीटते ले गए और कार में ही बंधक बना लिया। ले जाकर उसके के साथ मार पिट भी की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहा लोग अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे है और बहुत गुस्से में हैं। वीडियो को देख लोगों का गुस्सा फूंटा और लोग कार सवारो के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वेटर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सखाराम जनार्दन मुंडे और दो अज्ञात लोगों पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।