राजस्थान में सीएम भजनलाल को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे : सांसद हनुमान बेनीवाल

0
26

जोधपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लोग गंभीरता नहीं ले रहे। मैंने पहला मुख्यमंत्री देखा है, जिन्हें यह पता नहीं चल रहा कि आखिरकार राजस्थान की सरकार कौन चला रहा है। भाजपा सरकार ने पेपर लीक और आरपीएससी जैसी भर्तियों से जुड़े मुद्दों को लेकर यू-टर्न लिया है। बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार के कथनी और करनी में फर्क है। बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में एक जैसे ही हैं। मुख्यमंत्री से जुड़े लोग राज्य को लूटने में लगे हुए हैं।
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। खुद मुख्यमंत्री को पांच बार धमकी मिल चुकी है। राजस्थान में नशे और गैंगवार लगातार बढ़ रहा है। पंजाब से भी ज्यादा नशा हमारे राजस्थान में होने लगा है। भ्रष्ट अधिकारियों की तैनाती हो रही है। बेनीवाल ने यह बात जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से कही।
सांसद बेनीवाल ने इंडिगो के फ्लाइट संचालन में आ रही गड़बडिय़ों को लेकर कहा कि इससे आमजन परेशान हो रहा है। इंडिगो सरकार को सीधा-सीधा चैलेंज कर रही है, यह देश का बड़ा दुर्भाग्य है। आज जब हम आ रहे थे तब भी यह लग रहा था कि पता नहीं आज इंडिगो चलेगी कि नहीं चलेगी, ऐसी स्थिति हो गई है। जब दिल्ली में पार्लियामेंट चल रही है उस वक्त इंडिगो ने सरकार को चैलेंज किया है।