जयपुर: विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक कराने वाले प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने दोनों युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों विश्वकर्मा थाने में एक होटल में युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, जहां पुलिस टीम सीन तैयार करने के लिए होटल पहुंची थी।
इसी दौरान जब वे होटल के कमरे में पहुंचे तो वह अंदर से बंद मिला। पुलिस ने कमरा खुलवाया तो कमरे के अंदर प्रेमी जोड़ा ठहरा हुआ मिला। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उन्हें पुलिस निगरानी में रखा गया और होटल के कमरे का सीन मैप तैयार कर पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े से उनका नाम-पता पूछा तो उन्होंने बताया कि वे दौलतपुरा के रहने वाले हैं। होटल में ठहरने का कारण पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने जब उनकी आईडी मांगी तो उन्होंने बताया कि उनके पास उनकी आईडी नहीं है। इसके बाद जब उनसे होटल में कमरे के लिए दी गई आईडी के बारे में पूछा गया तो वे दोनों घबरा गए। पुलिस ने होटल मालिक से दोनों की आईडी के बारे में जानकारी मांगी, जिस पर होटल मालिक ने प्रेमी युगल द्वारा दिए गए आधार कार्ड की कॉपी दे दी। पुलिस ने दोनों को तब पकड़ा जब पता चला कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में कमरा बुक कराया था। आरोपी प्रेमी युगल ने बताया है कि उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए होटल में फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था।