कोटा में आज 3 से 4 घंटे तक बिजली कटौती:25 से ज्यादा इलाके रहेंगे प्रभावित, विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते शेड्यूल जारीकोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज राजीव गांधी स्पेशल,जेके नगर, धानमंडी, मल्टी मेटल पंप हाउस, सकतपुरा एरिया, स्वराज एन्क्लेव, दुर्गा नगर, समृद्धि स्पेशल इलाकों की 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती की गई है।
कोटा के इन इलाकों में आज 4 से 5 घंटे बिजली कटौती रहेगी
दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक राजीव गांधी स्पेशल एरिया की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक: अराफात पेट्रो, डाकघर जेके नगर, धानमंडी, मल्टी मेटल पंप हाउस एरिया की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक डब्ल्यूटीपी सकतपुरा एरिया की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक: समृद्धि रेजीडेंसी, समृद्धि एन्क्लेव, गणेश नगर, रेल विहार, सूद विहार, रॉयल मैरिज गार्डन के पास, रोज एन्क्लेव, स्वराज एन्क्लेव, दुर्गा नगर, समृद्धि स्पेशल, समृद्धि विस्तार, उज्जवल विहार, उज्जवल आवास इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक: कोटा यूनिवर्सिटी, आरकेपुरम ए, बी और विवेकानंद नगर इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक: पाटनपोल पुलिस चौकी के पास, भिश्तियों की मस्जिद के आसपास, भट्जी घाट, मंत्री क्लिनिक की गली, पर्ल रेजीडेंसी, रिद्धि सिद्धि नगर आईएसटी, गणपति रेजीडेंसी, धन-धन सतगुरु कॉलोनी, गुलाब बाड़ी, आर्य समाज रोड, विजय पाडा, धानमंडी निकटवर्ती क्षेत्र इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विज्ञान नगर सेक्टर 1 और 4, विज्ञान नगर पीएचईडी वाटर पंप इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक: इंद्र विहार, तलवंडी सेक्टर ए इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक: रिद्धि सिद्धि कॉलोनी भदाना इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सदाबहार कॉलोनी और मनोज चौराहा स्टेशन मुख्य सड़क के पास के इलाके की बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 2 और 3, संतोषी नगर, केशवपुरा इलाके की बिजली कटौती रहेगी।