रांची: झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत बेघरों को मकान बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रांची में इस योजना के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के तहत 300 वर्गफीट का मकान बनाने के लिए बेघरों को 2.5 लाख रुपए मिलेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास अपनी जमीन है. इसके लिए जमीन के कागज और कुछ दस्तावेज लगाए जाएंगे. रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन सीएससी सेंटर, प्रज्ञा केंद्र या खुद भी कर सकते हैं. इसमें जमीन के कागजों के प्रिंट के साथ अभी दस्तावेजों की कॉपी नगर निगम के प्रधानमंत्री सेल में जमा करनी होगी. जांच के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. फिर चयनित लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये मिलेंगे.
इनको मिलेगा योजना का लाभ
योजना के नियमों के मुताबिक, जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ लिया है. उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा. आवेदक के परिवार में पत्नी और बच्चे शामिल होने चाहिए. जिस जमीन पर मकान बनना है. वह रांची नगर निगम इलाके में आती हो. योजना का लाभ लेने वाले आवेदन के अपना या परिवार के किसी सदस्य के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए. आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपये होनी चाहिए. अगर इससे ज्यादा आय हुई तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा.
आवेदन के लिए ये कागज हैं जरूरी
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के जमीन के पेपर सही होने जरूरी हैं. आवेदक और उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है. ऑनलाइन आवेदन के वक्तआधार, पैन, वोटर आईकार्ड की फोटोकॉपी होना जरूरी है. साथ ही आवेदक के माता-पिता, पत्नी और बच्चों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी होना चाहिए. इसके अलावा जमीन का बंटवारानामा, अंचल कार्यालय से जारी आय प्रमाण पत्र, पक्का मकान नहीं है. इसका शपथ पत्र होना भी जरूरी है. आवेदक की बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, फोटो और जहां मकान बनना है. उस जमीन पर संयुक्त परिवार का फोटो साथ लाना होगा.