नक्सलियों के सरेंडर की अंतिम तारीख तय करने की तैयारी, जनवरी 2026 तक मिल सकता है आखिरी मौका

0
4

नक्सली सरेंडर और पुनर्वास को लेकर छत्तीसगढ़ से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय नक्सलियों के आत्मसमर्पण की अंतिम तारीख तय करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। अनुमान जताया जा रहा है कि जनवरी 2026 तक नक्सलियों को सरेंडर और पुनर्वास का आखिरी मौका दिया जा सकता है। इसके बाद सरकार नक्सलवाद के खिलाफ और सख्त रणनीति अपनाने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह पहले ही नक्सलवाद के खात्मे की स्पष्ट घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में नक्सली सरेंडर नीति को अंतिम अवसर के रूप में देखा जा रहा है, ताकि मुख्यधारा में लौटने के इच्छुक नक्सली समय रहते आत्मसमर्पण कर सकें।

इसी बीच नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ी एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ओडिशा के कंधमाल जिले के उसी जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है, जहां हाल ही में नक्सली कमांडर गणेश उईके समेत छह नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। ऑपरेशन के दौरान जवानों ने इलाके से दो आईईडी बरामद किए हैं, जिन्हें मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया।

सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में अभी भी अन्य नक्सली छिपे हो सकते हैं। इसी कारण पूरे जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इस ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग ओडिशा पुलिस के डीआईजी ऑपरेशन आईपीएस अखिलेश्वर सिंह कर रहे हैं।

अंत में, नक्सली सरेंडर को लेकर सरकार का यह रुख साफ संकेत देता है कि अब नक्सलियों के पास सीमित समय है। या तो वे आत्मसमर्पण कर पुनर्वास की राह चुनें, या फिर सुरक्षा बलों की निर्णायक कार्रवाई का सामना करें।