राहुल गांधी का बड़ा आरोप: चुनाव आयोग पर वोट चोरी का लगाया आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले तीखे शब्द

0
26

प्रयागराज: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों कथित 'वोट चोरी' के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस के इंदिरा भवन मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कई राज्यों में वोटरों को निशाना बना रहा है। राहुल गांधी ने स्क्रीन पर कुछ नंबर शेयर किए और कहा कि इनके वोट काटे जा रहे हैं और चुनाव उन लोगों को बचा रहा है, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने स्क्रीन पर एक नंबर ऐसा भी शेयर किया, जो प्रयागराज के एक शख्स का है और वह शख्स अब लगातार आ रहे फोन से तंग आकर पुलिस की मदद लेने की सोच रहा है।

इस शख्स का नाम है अंजनी मिश्रा। प्रयागराज में रहने वाले मिश्रा सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते हैं। मुंबई तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजनी मिश्रा ने बताया, 'राहुल गांधी ने मेरा मोबाइल नंबर उन लोगों की लिस्ट में शामिल कर स्क्रीन पर दिखाया, जिन्होंने अपना वोट हटवाने के लिए आवेदन दिया है। मैंने ऐसा कोई आवेदन नहीं किया है। इस मोबाइल नंबर को मैं पिछले 15 साल से इस्तेमाल कर रहा हूं। राहुल गांधी ने जबसे मेरा मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है, तब से लगातार मुझे अंजान नंबरों से फोन आ रहे हैं।'
 
अंजनी मिश्रा ने बताया कि वह हैरान हैं कि इस तरह उनका नंबर क्यों शेयर किया गया? लगातार आ रही इन कॉल्स से वो परेशान हो चुके हैं और मामले में पुलिस की मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। 18 सितंबर को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र के राजुरा में भी वोट हटाए और जोड़े गए हैं। राहुल ने कहा कि सॉफ्टवेयर के जरिए विपक्षी वोटरों को टारगेट किया जा रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में इस वोट चोरी से जुड़े कुछ और सबूत जनता के सामने रखे जाएंगे। वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और गलत करार दिया। आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी वोटर की बात सुने बिना उसका नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जा सकता। अगर कोई वोट हटाया जाता है, तो वोटर को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है।