रेलवे यात्री ध्यान दें…5 दिसंबर को कई ट्रेनें रद्द…देखें पूरी लिस्ट…घर से निकलने से पहले चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

0
25

Railway Update: सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्हारशाह रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के बाद आने वाले दिनों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले समय और ट्रेन स्टेटस की जांच जरूर करें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। Railway Update के अनुसार इस तकनीकी कार्य की वजह से कई महत्वपूर्ण रूटों की विशेष ट्रेनों को रद्द या रीशेड्यूल किया गया है।

कई स्पेशल ट्रेनें जैसे चर्लपल्ली–रक्सौल, पटना–चर्लपल्ली और तिरुपति–रक्सौल स्पेशल निर्धारित तिथियों पर रद्द रहेंगी। रेलवे ने विस्तृत सूची जारी की है, जिसके अनुसार 26 जनवरी से लेकर फरवरी के मध्य तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 13 फरवरी को अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना होगी। पुणे–हटिया एक्सप्रेस (22845) भी 18, 21 और 25 जनवरी को दो से चार घंटे की देरी से चलेगी।

Railway Update में एक महत्वपूर्ण बदलाव यह भी है कि मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में स्थित मोहोपे स्टेशन का नाम बदलकर अब ‘पोयंजे रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टेशन कोड भी MHPE से बदलकर PYJE कर दिया गया है।

इसके अलावा अजमेर–रांची–अजमेर स्पेशल ट्रेन (09619/09620) की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। अब 09619 अजमेर–रांची स्पेशल 5 से 26 दिसंबर तक हर शुक्रवार चलेगी, जबकि 09620 रांची–अजमेर स्पेशल 7 से 28 दिसंबर तक हर रविवार चलेगी।

Railway Update के तहत यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे NTES ऐप, IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी ट्रेन की ताज़ा जानकारी अवश्य जांचें, ताकि यात्रा आसान और सुगम बनी रहे।