रायपुर में अवैध कॉम्प्लेक्स पर निगम की बड़ी कार्रवाई, तीन मंजिला इमारत ढहाई गई

0
17

रायपुर। कमल विहार के पास बोरिया क्षेत्र में बनाए गए अवैध तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स पर शुक्रवार को रायपुर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। सड़क किनारे बने इस निर्माण को पहले आवासीय भवन के तौर पर नक्शा पास कराया गया था, लेकिन बाद में इसे एक विशाल व्यावसायिक परिसर में बदल दिया गया। निगम के अनुसार यह निर्माण पूरी तरह नियम विरुद्ध था।

जोन-10 के अतिक्रमण रोधी दल ने इससे पहले कई बार नोटिस जारी किए और मालिकों को स्वयं निर्माण हटाने का मौका भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद शुक्रवार सुबह निगम की टीम तीन बुलडोज़र के साथ मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान भवन मालिक ने नगर निगम कर्मचारियों से बहस की और टीम को सीधे धमकाने की भी कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई जारी रखी।

यह कॉम्प्लेक्स डॉ. वीरेंद्र और शैलेन्द्र पुष्कर द्वारा बनाया गया था। निगम अधिकारियों ने बताया कि पूरी इमारत अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग के लिए तैयार की जा रही थी, इसलिए तीनों मंजिलों को गिराया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही और आसपास के लोगों को सुरक्षा कारणों से दूर रखा गया।