राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट: छात्राओं ने मारी बाज़ी, हर मोर्चे पर दिखाया दम

0
15

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सोमवार शाम कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर शाम पांच बजे जारी किया गया। इस साल का रिजल्ट शानदार रहा और कुल 96.66% छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। परिणामों की औपचारिक घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाली से वर्चुअली जुड़कर की, जबकि शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल जयपुर से ऑनलाइन जुड़े।

राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई और अब समय पर परिणाम भी जारी कर दिया गया है।