जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश में नई युवा और खेल नीति लाने वाली है। इसके साथ ही प्रदेश के ओलिंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी शुरू की जाएगी। इसमें दुनिया के बेहतरीन कोच प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। यह घोषणा गुरुवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित रन का विकसित राजस्थान रैली के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने की। इस दौरान सीएम ने खेल मंत्री और युवाओं के साथ दौड़ भी लगाई।
खेल विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए के एमओयू किए
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। इसको लेकर राइजिंग राजस्थान में खेल विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए के एमओयू किए हैं। इससे आने वाले समय में प्रदेश के युवा और खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026 के आयोजन को राजस्थान में कराने की तैयारी कर रहे हैं। इससे खिलाड़ियों और खेल का विकास होने के साथ ही प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।