राजस्थान में कंस्ट्रक्शन महंगा: चुनाई पत्थर, बजरी और मिनरल की रॉयल्टी 30% बढ़ी

0
15

Rajasthan : राजस्थान में चुनाई पत्थर, बजरी व अन्य मिनरल महंगे होंगे। राजस्थान सरकार ने माइनर मिनरल (अप्रधान खनिज) की रॉयल्टी दरों में प्रति टन 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इससे चुनाई पत्थर, बजरी से लेकर अन्य मिनरल महंगे होंगे।

अब सीधे जनता पर पड़ेगा असर

माइनर मिनरल पर यह दरें चार साल बाद बढ़ाई गई हैं। इससे पहले प्रदेश में 2021 में रॉयल्टी दरें बढ़ी थी। विभिन्न प्रकार के माइनर मिनरल की दरें बढ़ने का असर अब सीधे जनता पर पड़ेगा।

गुरुवार को अधिसूचना जारी

रॉयल्टी दरों में तीन साल बाद बढ़ोतरी करने का प्रावधान है। इससे पहले दरों में वृद्धि नहीं की जा सकती। दरें बढ़ाने को लेकर खान विभाग की ओर से राज्य सरकार को पिछले दिनों प्रस्ताव भिजवाया गया था। इसे स्वीकृति मिलने के बाद गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।

नई व पुरानी दरें

मिनरल – नई – पुरानी
सैण्डस्टोन – 320 – 240
लाइम स्टोन – 170 – 140
लाइम स्टोनएण्ड लाइम – 175 – 145
लाइम कंकर – 40 – 32
मार्बल – 550 – 500
ग्रेनाइट – 300 – 290
मेसनरी स्टोन – 55 – 44
बजरी – 60 – 50
ब्रिक अर्थ – 40 – 32
स्लेट स्टोन – 210 – 185
ब्रिक्स अर्थ – 200 – 180
अगाटे – 180 – 145।
(नोट: दरें फिनिश, बिना फिनिशिंग व कटिंग की अलग-अलग बढ़ी हैं)