44वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के लिए राजस्थान पार्टनर स्टेट, 1000 वर्गमीटर में सजेगा राजस्थान पवेलियन

0
9

जयपुर, 12 नवम्बरI  44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ -2025) का आयोजन आगामी 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में किया जाएगा। इसमें राजस्थान राज्य को पार्टनर स्टेट बनाया गया है।

वित्त (व्यय-2 ) विभाग की संयुक्त शासन सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन बनाने हेतु 1000 वर्गमीटर का स्थान आवंटित किया है। 
वित्त विभाग द्वारा राजस्थान की पार्टनर स्टेट के रूप में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2.05 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस व्यापार मेला से राजस्थान के देश के भीतर और बाहर व्यापार की सम्भावनाओं को नए पंख लगने की उम्मीद है।