जोधपुर: राजस्थान की जोधपुर पुलिस की डीएसटी टीम एक बार फिर विवादों में नजर आ रही है। इसको लेकर डीएसटी टीम के दो कांस्टेबल तस्करों की पार्टी में मौज-मस्ती करते हुए नजर आए। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही है। हालांकि यह फोटो कब की है? इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अपराधी के साथ पुलिस कांस्टेबलों की फोटो से डीएसटी टीम पर फिर से बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इधर, इस मामले में डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं।
तस्करोें के साथ पुलिस कांस्टेबलों की तस्वीर आई सामने
बता दें कि इससे पहले भी जोधपुर की डीएसटी टीम पर कई बार बड़े सवाल खड़े हो चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर डीएसटी टीम के पुलिसकर्मी ओमाराम और भगाराम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। हालांकि नवभारत टाइम्स इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन दोनों पुलिसकर्मी जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के तस्कर मूलाराम ओमप्रकाश और पाली के शिवपुर के तस्कर सुरजा राम के साथ नजर आए, जहां उनकी पार्टी में दोनों पुलिसकर्मी भी नजर आए। इसकी तस्वीर अब सामने आ गई है। इधर, तस्वीर वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस पर फिर से बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं।
दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया
सोशल मीडिया पर दोनों पुलिस कर्मियों की तस्करों के साथ तस्वीरे वायरल होने के बाद लोग पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं। यह मामला जब डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल के पास पहुंचा, तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले की जांच अब एडिशनल डीसीपी रोशन मीणा को सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले भी डीएसटी टीम के एक कांस्टेबल सुनील बिश्नोई की असामाजिक तत्वों के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, तब भी पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हुए थे।