राजस्थान में प्रशासनिक तीव्र बदलाव, 1989 बैच के आईएएस वी. श्रीनिवास की नियुक्ति

0
17

राजस्थान | वी श्रीनिवासन, सुधांश पंत की जगह आज राजस्थान के नए मुख्य सचिव अपना कार्यभार संभालेंगे। पंत को दिल्ली में कैबिनेट सचिवायल में विशेषाधिकारी के पद पर नियुक्ति दे दी गई है। अब वी श्रीनिवास उनकी जगह राजस्थान के मुख्य सचिव बनाए गए हैं। श्रीनिवास के नए मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में भी फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसमें दिल्ली से कुछ और अफसरों को राजस्थान अहम पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है। वहीं सीएमओ में भी बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस कवायद में भी कुछ दिनों का समय लग सकता है।   वहीं राजस्थान में काम कर रहे सीनियर अफसरों के महकमों में भी फेरबदल किया जा सकता है। हालांकि राजस्थान में मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम के चलते कलेक्टर स्तर की तबादला सूची फिलहाल नहीं आएगी। लेकिन बड़े महकमों के वरिष्ठ अफसरों के पोर्टफोलियो में बदलाव जरूर हो सकता है। 

तीसरी बड़ी नियुक्ति दिल्ली से 

राजस्थान की शीर्ष अफसरशाही में यह तीसरी अहम नियुक्ति है जिसमें अफसर को प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली से राजस्थान भेजा गया है। वी श्रीनिवास 2021 से ही दिल्ली में तैनात थे। इससे पहले सुधांश पंत और डीजीपी राजीव शर्मा भी दिल्ली से ही राजस्थान भेजे गए थे। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में फिलहाल सबसे सीनियर अधिकारी सुबोध अग्रवाल हैं जो 1988 बैच के आईएएस हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर वी श्रीनिवास आते हैं। सुबोध अग्रवाल इसी साल दिसंबर में सेवा निवृत्त हो जाएंगे। वहीं वी श्रीनिवास का सेवाकाल सितंबर 2026 में पूरा होगा। हालांकि सरकार ने जिस भरोसे से उन्हें राजस्थान भेजा है उसे देखते हुए यह संभावना जताई जा हरी है कि श्रीनिवास को सेवा विस्तार दिया जा सकता है।