Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यराजस्‍थानजैसलमेर में IAF का विमान LCA तेजस दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जैसलमेर में IAF का विमान LCA तेजस दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

IAF: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस मंगलवार एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। वहीं, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।जानकारी के मुताबिक जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास तेजस क्रैश हुआ है, जो मेघवाल छात्रावास की बिल्डिंग के नजदीक गिरा। हालांकि फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना में पायलट सुरक्षित बच गया है। बता दें कि क्रैश के वक्त पायलट और को-पायलट तेजस में मौजूद थे, इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।बता दें कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की तीनों विंग युद्ध अभ्यास में भाग ले रही हैं। इस युद्ध अभ्यास को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पोकरण पहुंचे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments