RPSC Senior Teacher: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लंबे इंतज़ार के बाद वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा आयोग की तय योजना के अनुसार 7 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस और महत्वपूर्ण निर्देश भी आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षा शेड्यूल और जिला आवंटन
- परीक्षा का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक होगा।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा जिला की जानकारी SSO पोर्टल पर परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी।
ओएमआर शीट में नया प्रावधान
- हर प्रश्न पत्र में पाँचवें विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
- आयोग का मानना है कि इस प्रावधान से परीक्षार्थियों को उत्तर पत्रक को सही और त्रुटिहीन भरने में आसानी होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
- प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in एवं SSO पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
- अभ्यर्थी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
- इसके अलावा SSO पोर्टल → Citizen Apps → Recruitment Portal से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किए जा सकेंगे।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियम
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से केवल 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा।
- देर से आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
- अभ्यर्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुँचना होगा, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
पहचान पत्र और फोटो गाइडलाइन
- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लाना अनिवार्य होगा।
- यदि आधार पर फोटो पुराना/अस्पष्ट है, तो उम्मीदवार को अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना होगा।
- एडमिट कार्ड पर नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करना भी अनिवार्य है।
- स्पष्ट फोटोयुक्त आईडी के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
दलालों से सतर्क रहने की अपील
- आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी दलाल, मीडिएटर या अपराधी के बहकावे में न आएं।
- यदि कोई पास कराने के नाम पर पैसे या अन्य प्रलोभन देता है, तो परीक्षार्थी तुरंत आयोग के कंट्रोल रूम 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचित करें।
नकल पर सख़्त सज़ा
- परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कार्रवाई होगी।
- दोषियों को आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति की जब्ती जैसी कड़ी सज़ाएं दी जा सकती हैं।
RPSC Senior Teacher: आयोग की अपील
RPSC ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें और किसी भी प्रकार के छलावे या अफवाह से दूर रहें।
यह परीक्षा राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए करियर का बड़ा मौका है। अब देखना होगा कि परीक्षार्थी किस तरह अपनी तैयारी को अंतिम रूप देते हैं और परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं।