रांची / चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बागान रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यक्ति फाटक के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की गति काफी तेज होने के कारण व्यक्ति खुद को बचा नहीं सका और हादसे का शिकार हो गया.
ट्रेन की चपेट में आने से शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. साथ ही, घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं.









