रांची में सनसनी: शादी की मेहंदी सूखने से पहले नवविवाहिता की मौत, हत्या या सुसाइड? ससुराल वालों पर लगा संगीन आरोप

0
43

रांची / राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. 21 वर्षीय सजबीन परवीन का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. जानकारी के अनुसार, लोअर बाजार के रमजान कॉलोनी में अपने ससुराल में रह रही सजबीन परवीन की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके पक्ष के लोग रांची पहुंचे. इस दौरान ससुराल और मायका पक्ष के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई भी हुई. सूचना मिलने पर लोअर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही सजबीन को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उस पर मायके से संपत्ति में हिस्सा और पैसों की मांग का दबाव बनाया जाता था. परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी गई और इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं से कर रही है. लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को सूचना देर रात करीब 2 बजे दी गई. इसी कारण मामला संदेहास्पद माना जा रहा है.

पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है. परिजनों की ओर से अभी लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिस कमरे से शव मिला है, वहां एफएसएल टीम से जांच कराई गई है. मृतका के भाई ने बताया कि सजबीन की शादी 13 जून 2025 को रांची के एक होटल में हुई थी. शादी के बाद से उसका पति जहीर उसे परेशान करता था और बार-बार पैसे की मांग करता था. परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.