Ranchi News: असम में रह रहे आदिवासी समुदाय के समर्थन में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, सकारात्मक पहल का भरोसा

0
11

Ranchi News के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड विधानसभा में आदिवासी समन्वय समिति भारत (असम) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को असम में रह रहे आदिवासी समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समस्याओं से अवगत कराया। उनका कहना था कि असम सरकार की उदासीनता के कारण आदिवासी समाज लगातार पिछड़ रहा है और कई स्तरों पर भेदभाव का सामना कर रहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार असम में रह रहे आदिवासी समुदाय के हक, अधिकार और पहचान की सुरक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Ranchi News अपडेट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही असम दौरे पर जाएगा, ताकि वहां के आदिवासी समुदाय की वर्तमान स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने असम के चाय बागानों में काम कर रहे आदिवासी श्रमिकों को एसटी दर्जा दिलाने की सरकार की पहल को दोहराया। साथ ही, उनके दैनिक वेतन में वृद्धि और भूमि से जुड़े विवादों के समाधान के लिए भी कदम उठाने की बात कही।

इतिहास के संदर्भ में, प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अंग्रेजी शासन के दौरान झारखंड के आदिवासी परिवारों को असम में बसाया गया था। आज भी उन्हें दोयम दर्जे का व्यवहार झेलना पड़ रहा है। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से उनका नेतृत्व करने और उनकी आवाज को केंद्र व राज्य सरकार तक पहुँचाने की अपील की।