RJD नेता सुनील सिंह का विवादित बयान – बोले, सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा

0
47

पटना।   बिहार में कल यानी 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं। इसके पहले नेताओं की बयानबाजी से बिहार में माहौल गर्म है। इस बीच आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह का विवादित बयान सामने आया है। सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखाई देगा। 

या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या फिर रिटर्निंग ऑफिसर

आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह ने कहा, ‘2020 में इन्होंने जो काम किया वो सभी नहीं देखा था। उस समय 4 घंटे तक मतगणना रुकी थी. मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं। इस बार महागठबंधन ही नहीं पूरी जनता रोड पर उतर जाएगी। जो कुकृत्य आपने 2020 में किया था, वो काम अगर इस बार हुआ तो या तो रिटर्निंग ऑफिसर बाहर आएगा या फिर प्रत्याशी बाहर आएगा। इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है। 

सड़कों पर बिहार जैसा हाल देखने को मिलेगा

सुनील कुमार सिंह ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘पूरी जनता को शक है कि ये बेइमान लोग हैं।चुनाव आयोग की शाख पर बट्टा लग चुका है। सभी को पता है कि किस तरह रिटर्निंग ऑफिसर्स की तैनाती की गई है। अगर आप इस बार बेइमानी करिएगा तो पूरी जनता सड़क पर आ जाएगी। इस बार सड़कों पर नेपाल का नजारा देखने को मिलेगा, मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं। 

हार की हताशा में ऐसी बयानबाजी कर रहे

वहीं आरजेडी नेता के बयान पर एनडीए ने पलटवार किया है। एनडीए नेताओं का कहना है कि हार की हताशा में आरजेडी नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। एग्जिट पोल देखने के बाद उन्हें अंदाजा लग गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसलिए कुछ भी बयानबाजी करके भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।