जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के झवर थाना क्षेत्र में धवा के पास, सिणली फांटा, एनएच 25 (जोधपुर-बाड़मेर हाईवे) के पास शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे, एक रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। जहां पत्नी सुखी देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गोविंद राम मेघवाल, जिनकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
दोनों मृतक जोधपुर के गेलावास निवासी थे। हादसे के बाद चालक बस को धवा पुलिस चौकी ले गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे एनएच 25 जाम कर दिया।
ग्रामीणों की मांगें: ब्लैक स्पॉट चिह्नित करना, हाईवे पर जहां अन्य गांवों के लिए सड़क जाती है, वहां स्पीड ब्रेकर बनाना, नेशनल हाईवे के अधिकारियों को मौके पर बुलाना। इसके बाद पुलिस ग्रामीणों से समझाइश कर रही है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है।









