अररिया,। बिहार के अररिया ज़िले में इंडो-नेपाल बॉर्डर (जोगबनी) पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 56वीं बटालियन द्वारा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखना, देशभक्ति की भावना जागृत करना, तथा नशा मुक्ति, बाल विवाह और तस्करी जैसी सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना। एसएसबी के जवान, अधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, हज़ारों की संख्या में आम नागरिक, स्कूली बच्चे, पुरुष, महिलाएँ, और सीमा पार नेपाल में रह रहे भारतीय से कार्यक्रम में शामिल हुए। रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी बीसीपी गेट से आईसीपी गेट तक, लगभग छह किलोमीटर में किया गया। बीसीपी गेट पर एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार, एसपी अंजनी कुमार, जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी, नरपतगंज विधायक देवयंती यादव आदि द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसका समापन इंडियन चेकपोस्ट परिसर में हुआ। इस मौके पर नरपतगंज विधायक देवयंती यादव ने कहा कि एसएसबी की तैनाती से सीमाई इलाका सुरक्षित है और इसतरह के कार्यक्रम से एसएसबी और आम नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूती मिलेगी। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय सीमा का इलाका है और इसतरह के कार्यक्रम से देशभक्ति की भावना जागृत होती है और आम लोगों में यह संदेश जाता है कि सुरक्षा एजेंसी उनकी सुरक्षा के लिए है। आईपीएस शाश्वत कुमार ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र भक्ति के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है। पूरे जोगबनी नगर क्षेत्र को कार्यक्रम के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिसमें तोरण द्वार और राष्ट्र ध्वज लगाए गए थे, तथा दौड़ वाले रूट पर विशेष साफ-सफाई की गई थी।









