फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने रामजी लाल सुमन को विकृत मानसिकता का व्यक्ति करार देते हुए कहा कि इनकी पार्टी के नेता ने सनातन धर्म के सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ पर भी प्रतिदिन विरोध किया था। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब इन लोगों ने कुछ न कुछ निगेटिविटी फैलाने का काम किया। ये लोग आक्रांताओं का गुड़गान करते हैं और ऐसे लोगों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
इसके साथ ही, लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता पर भी मंत्री जयवीर सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा, यह पूरा मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया गया है और जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, शिकोहाबाद में जादौन क्षत्रिय समाज के एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री भी पहुंचे, जहां विभिन्न स्थानों के राजा-महाराजा भी मौजूद थे।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर मंत्री जयवीर सिंह का पलटवार,कहा-पूरी सपा ही सनातन विरोधी,इन्हें जनता माफ नहीं करेगी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: