सासाराम हादसा: ट्रैक्टर–बाइक की टक्कर में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने NH‑19 जाम किया

0
13

बिहार : रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़न मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान गोविंदापुर गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का आरोप था कि ट्रैक्टर चालक और मृतक संतोष कुमार के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद जानबूझकर ट्रैक्टर से उसे कुचल दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद दरिगांव थाना पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई, उल्टा मौके पर पहुंचे लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।

दरिगांव थाना प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया है।