धनबाद। धनबाद के राजगंज के दलुडीह में शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर सिक्स लेन पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डब्ल्यूबी 18 टीबी 5672 सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी चार लोगों की जान चली गई। इधर स्कार्पियो के पीछे आ रही टाटा निक्सन कार डब्ल्यूबी 24 बीजी 6154 का चालक भी अपने वाहन पर संतुलन नहीं रख सका।
वह कार पीछे से स्कॉर्पियो से जा टकराई। उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनको स्थानीय लोगों ने उपचार को अस्पताल भेजा है। मरने वाले बंगाल के हुगली जिले के कमरपुकुर गांव के रहने वाले थे। ये सभी कुंभ स्नान को प्रयागराज जा रहे थे।